punjabfly

Jul 11, 2018

तनेजा संगीत कला केन्द्र पर करवाया संगीतमयी कार्यक्रम
                                  फाजिल्का, 11 जुलाई: 
तनेजा संगीत कला केन्द्र फाजिल्का में एक संगीतमयी कार्यक्रम का आयोजन कि या गया। जिसमें गजल सम्राट डॉ. विजय प्रवीण व डॉ. अजय धवन ने विशेष तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत वंश सचदेवा ने गीत सुनाकर की। डॉ. विजय प्रवीण द्वारा गजल व गीत जी वे सोहणेआं जी प्रस्तुत किया गया। गायक वेद हंस ने पंजाब गीत बापू गल्लां दस्स लाहौर दियां सुनाकर गायकी का लौहा मनवाया।

    कोटकपूरा से विशेष रूप से पहुंचे कलाकार प्रीत इन्द्र ने पाकिस्तानी गीत मैनूं यादां तेरीयां आऊंदीयांने, नैन, जुग जुग जीवे व लग गए नैन सुनाकर वाहवाही लूटी। इसके अतिरिक्त संगीत अध्यापक अमित शर्मा, हैप्पी डिलाईट, गौरव, अनिरूद्ध शर्मा, गुरमीत सिंह जस्सल, हरविन्द्र सिंह, प्रभसीरत सिंह, सोनू ने भी गीतों के जरिए अपनी हाजरी दर्ज करवाई। इस मौके गोपाल कुमार ने तबला व रामा पंछी ने ढोलक बजाई। तनेजा संगीत कला केन्द्र द्वारा गायक प्रीत इन्द्र को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तनेजा संगीत कला केन्द्र के संचालक मनजिन्द्र तनेजा ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे संगीतमयी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा। (LACHHMAN DOST)


Share:

0 comments:

Post a Comment

Definition List

blogger/disqus/facebook

Unordered List

Support