सुरेश वाला को बनाएंगे हरा भरा: सरपंच सुधीर कुमार
-पंचायत ने ग्रामीणा के सहयोग से रोपित किए पौधे
फाजिल्का, 10 जुलाई:
गांव सुरेश वाला को हरा भरा बनाने के लिए ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों व बच्चों के साथ मिलकर गांव में पौधे रोपित किए। इस बारे में जानकारी देते हुए सरपंच सुधीर कुमार ने बताया कि घर घर हरियाली स्कीम के तहत गांव सुरेश वाला में पंचायत ने ग्रामीणों व स्कूल के बच्चों के सहयोग से गांव में पौधे रोपित किए ताकि गांव को हरा भरा बनाया जा सके। इस मौके पर सरपंच सुधीर कुमार ने कहा कि लगातार दूषित हो रहे वातावरण को स्वच्छ रखना समय की मांग है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर पौधे रोपित जरूर करने चाहिए ताकि वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके। इस मौके पर वन विभागके ब्लाक अफसर विनोद कुमार, वन गार्ड सुखदेव सिंह, पंच शिव चंद, ग्रामीण जगमोहन, राहुल, सुमित, रमन, कुलवीर, विक्की, रमेश, संदीप, बब्बलू आदि मौजूद थे।---
0 comments:
Post a Comment