समस्याओं को दूर करवाने के लिए डी.सी. से मिलेंगे: अतुल नागपाल
विपक्षी दल के नेता के जरिए विधान सभा में उठवाएंगे मुद्दे
नईं आबादी के बाशिंदों ने आप नेता अतुल नागपाल को निमंत्रण देकर बताई समस्याएं
फाजिल्का, 17 जुलाई: अबोहर का मुहल्ला नईं आबादी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस मौहल्ले में किसी भी सरकार ने सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई। जिस कारण यहां परेशानी का आलम है। यह समस्याएं मौहल्ले के लोगों ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पंजाब विधान सभा में विपक्षी दल के नेता के ओ. एस. डी. अतुल नागपाल से कहे। श्री नागपाल वहां लोगों के आमंत्रण पर उनकी समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर लोगों ने श्री नागपाल को बताया कि मौहल्ले में न तो पूरी बिजली सप्लाई मिल रही है और न ही प्रयाप्त मात्रा में पीने का स्वच्छ पानी। बिजली के बार बार लग रहे कटों से गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। वहीं खड़े दूषित पानी में मच्छरों की भरमार है और इन मच्छरों के कारण लोग रात के वक्त भी चैन की नीद नहीं ले सकते। भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने श्री नागपाल से बताया कि मौहल्ले की समस्याओं से उनका जीना दुर्भर है। श्री नागपाल ने उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि वह मौहल्ले के लोगों की समस्याओं को दूर करवाने के लिए जिला फाजिल्का के डिप्टी कमिशनर से भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्याओं के सबंध में वह पंजाब विधान सभा में विपक्षी दल के नेता स. सुखपाल सिंह खैहरा से भी बात करेंगे और उन्हें अबोहर स्थित उक्त मौहल्ले में लाकर लोगों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाएंगे ताकि स. खैहरा उनके वार्ड और पूरे जिला फाजिल्का की समस्याओं को विधान सभा में जोरढ़ंग से उठा सकें। इस मौके पर अजय नागपाल, आम आदमी पार्टी के युवा नेता सागर झांब, आप के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह, मोन्टी, सीनियन नेता विजय, डॉ. विजय मुटनेता, चेतन और पवन आदि साहित आम आदमी पार्टी के वालंटियर व मौहल्ले के बाशिंदे भारी संख्या में मौजूद रहे।
D.C. to get rid of problems Meet - Atul Nagpal
Issues raised in the Legislative Assembly through Leader of Opposition party
Problems told to Atul Nagpal, the leader of the new population
Fazilka, 17 July : The new district of Abohar is deprived of the basic amenities. No government has provided facilities in this mohalla. The reason here is the problem of trouble. These problems are the people of Mohalla, a senior leader of the Aam Aadmi Party and a leader of opposition party in the Punjab Legislative Assembly. O.S.D. Atul Nagpal said. Shri Nagpal arrived at the invitation of the people to hear their problems. On this occasion, the people told Shri Nagpal that neither the full power supply is available in the Mohalla nor the clean drinking water in the adequate quantity. It has been difficult to live in heat with repeated cuts of electricity. At the same time there is a lot of mosquitoes filled in contaminated water and due to these mosquitoes, people can not sleep peace even during the night. A large number of people reached Sri Nagpal, told them that his life was difficult with the problems of Mohali. Shri Nagpal heard his problems and said that he would meet the deputy commissioner of District Fazilka to get rid of the problems of the people of Mohali. He said that in view of the problems, he was the leader of opposition party in the Punjab Legislative Assembly. Talk to Sukhpal Singh Khaira and bring him to the aforementioned Mohalla located in Abohar, so that he will know about the problems faced by the people. Khaira could raise the problems of his ward and entire district phazila in the Legislative Assembly. On this occasion Ajay Nagpal, Aam Aadmi Party's youth leader Sagar Jhamb, Paramjeet Singh, Monti, senior leader Vijay, Dr. Vijay Mutate, Chetan and Pawan, the senior leaders of Aam Aadmi Party's Volunteer and Mohalla, Be present
0 comments:
Post a Comment