punjabfly

Oct 30, 2018

फाजिल्का के मुलाजिम नेता सतीश वर्मा के सुपुत्र व पटियाला के मल्टीपर्पज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी रवित वर्मा राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में चयनित

फाजिल्का: लुधियाना में आशीर्वाद सेवा संस्थान की ओर से इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल सिविल सिटी लुधियाना ेमं एक दिसम्बर 2018 से गोवा में शुरू हो रहे नैशनल स्तरीय क्रिकेट मुकाबलों के लिए खिलाडिय़ों के ट्रायल लिए गए। जिन में जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए गए ट्रायल में पंजाब के विभिन्न हिस्सों से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय सचिव डी.के. गौतम ने विशेष रूप से टीम सिलैक्शन में भाग यिा। इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष एस.के. वर्मा, लुधियाना से उपाध्यक्ष जतिन्द्र नोनू, पंजाब के महासचिव हरप्रीत सिंह, अमृतसर के कोच लक्षमी राम, लुधियाना के कोच रवि कुमार, संदीप सिंह, सिलैक्शन कमेटी के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। इस ट्रायल में अनेक कुशल खिलाडिय़ों का चयन किया गया। जो नैशनल लेवल मुकाबलों के लिए वायु मार्ग से एक दिसम्बर को गोवा जाकर साप्ताहिक आयोजन में भाग लेंगे।इस आयोजन में फाजिल्का के युवा खिलाडी रवित वर्मा पुत्र सतीश वर्मा (मुलाजिम नेता) को भी उनके सराहनीय प्रदर्शन के बल पर चुना गया है। इसके चलते वर्मा राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले फाजिल्का में सबसे छोटी आयु के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली व गोवा में और भी ट्रायल लिए जाएंगे। सभी राज्य की एक एक टीम बनाकर गोवा इवैंट में भाग लेने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटर नैशनल एयरपोर्ट से गोवा रवाना होगी। लुधियाना ट्रायल आयोजन में कौंसलर बलजिन्द्र संधू, मनु, सैम वर्मा, शम्मी, गगन, हरप्रीत सिंह, दीपक अमृतसर ने सहयोग दिया। 

Share:

0 comments:

Post a Comment

Definition List

blogger/disqus/facebook

Unordered List

Support