भारत पाक के बीच प्यार की मिठास घोलता है जीरो लाइन का मेला
लछमण दोस्त
फाजिल्का:
इन दिनों मेले चल रहे हैं, इस बीच फाजिल्का के एक सरहदी गांव की एक मजार पर लगने वाला मेला ऐसा भी है, जो भारत पाक के बीच प्यार की मिठास घोलता है। यह मेला भारत पाक सरहद पर स्थित गांव गुलाबा भैणी के निकट जीरो लाइन पर लगता है। यहां पीर बाबा बुर्जी वाला की मजार है, जहां मेले का आयोजन किया जाता है। मजार पाकिस्तान की सरहद से महज 10 फीट की दूरी पर है। खास बात यह भी है कि मजार तारबंदी के दूसरी ओर है। यहां एक गेट है। जहां पहले हर श्रद्धालु को तलाशी देकर मजार पर जाना पड़ता था और यह गेट सिर्फ मेले के दिन ही खोला जाता था। मगर कुछ साल पहले यह गेट हमेशा के लिए खोल दिया गया है।
यह है मान्यता
बताया जाता है कि बॉर्डर के निकट गांव वल्ले शाह उत्ताड़ था। सतलुज दरिया के निकट होने के कारण बाढ़ से गांव हर बार डूब जाता था। मगर बाढ़ का पानी इस मजार को नहीं डूबो सका। वहां से उठकर ग्रामीणों ने मजार के निकट एक गांव बसाया, जिसे गुलाबा भैणी का नाम दिया गया। यहां पहले से मौजूद बाबा बुर्जी वाले की मजार पर हर साल मेला लगता है। बताया जाता है कि मेले में पहले भारत-पाक के जवानों के बीच कुश्ती और कबड्डी भी होती थी।
0 comments:
Post a Comment