punjabfly

Jan 21, 2023

द जाखड़ ट्रस्ट द्वारा सफलता पूर्वक लगाया गया बनावटी अंग लगाने का कैंप




- करीब 110 दिव्यांगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

अबोहर। क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सहायता व युवाओं को नशों से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए द जाखड़ ट्रस्ट द्वारा निरंतर करवाए जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी के तहत आज दिव्यांगों को सहायता प्रदान करने हेतु बनावटी अंग लगाने का कैंप स्थानीय अरोड़वंश धर्मशाला में लगाया गया। इस कैंप में विधायक संदीप जाखड़ विशेष तौर पर पहुंचे।
श्री जाखड़ ने बताया कि द जाखड़ ट्रस्ट व लाला देवीचंद ग्रोवर निशुल्क कृत्रिम अंग निर्माणशाला भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा हिसार के सहयोग से लगाए गए इस कैंप में करीब 110 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनके हाथ, पांव एवम क्लिपर की पयमायिश माहिर डाक्टरों द्वारा ले ली गई है और जल्द ही यह बनावटी अंग तैयार होकर आ जाएंगे और उसके बाद इन्हें हमारी टीम के सदस्यों व डॉक्टरों द्वारा मरीजों को फिक्स किए जाएंगे। श्री जाखड़ ने बताया कि इस कैंप में पहुंचने वाले प्रत्येक सदस्य के लिए जलपान व खाने की व्यवस्था भी ट्रस्ट द्वारा की गई थी, जिससे उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस कैंप में दिव्यांगों के रेलवे पास, बस पास एवं सरकारी पेंशन के फार्म भरे गए। कैंप को सफल बनाने हेतु श्री जाखड़ ने हिसार के डॉक्टरों डॉ गीतांजलि, प्रदीप कुमार, खुशीराम, रामकृष्ण, विक्रम व स्थानीय डाक्टरों डा सनमान माझी, डा साहब राम और जाखड़ ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी गुरबचन सिंह सरां, संजय जाखड़, टीम एस.जे के सभी वॉलिंटियर्स का भी धन्यवाद किया।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Definition List

blogger/disqus/facebook

Unordered List

Support