अबोहर, । पीएसईबी इम्प्लाईज ज्वाईंट फोर्म के आहवान पर पूरे पंजाब में सरकार और बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ मंडल स्तर पर धरना दिया गया। जिसके तहत मंडल अबोहर के गेट के आगे भी कर्मचारियों ने धरना लगाकर रोष जताया।
वक्ताओं ने कहा कि सीआरए 295/19 में भर्ती किए सहायक लाईनमैनों को तहीन साल परखकाल पूरा होने पर जहां इनको फुल स्केल के साथ रेगुलर करना था वहीं इन पर झूठे पर्चे डालकर इन्हें गिरफतार किया जा रहा है। वहीं प्रबंधन की ओरसे भी इन पर कार्रवाई करते हुए इन्हें नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। हालांकि इन सहायक लाईनमैनों को बोर्ड प्रबंधन ने ही भर्ती किया था और उस समय सभी स्र्टीफिकेट चैक करने के बाद सही पाए गए थे तो इसकी जिम्मेवारी भी बोर्ड प्रबंधन की ही बनती है।
उन्होनें पंजाब सरकार और बोर्ड प्रबंधन से इस केस में निजी दखल देकर इसे हल करवाने की मांग करते हुए कहा कि अगर शीघ्र मसले का हल न किय तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। इस मौके पर अशोक कुमार, निर्मल सिंह, महिन्द्र सिंह, दीपक, सुरजीत सिंह, सुभाष, कुलवंत, अक्षय, नवजोत सिंह, बीरबल, अमित कुमर व गंगा प्रसाद मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment