फाजिल्का 21 मार्च
जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनु दुग्गल ने कहा है कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव और चुनाव में काले धन, हवाला कैश आदि के दुरुपयोग को रोकने के लिए आयकर विभाग को नोडल विभाग की जिम्मेदारी दी है। आयोग कर रहा है खर्च पर नजर आयकर विभाग की भूमिका तय की गयी है. इसलिए, आयकर विभाग ने अपने चंडीगढ़ कार्यालय में 24/7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। यह नियंत्रण कक्ष कमरा नंबर जी 02, ग्राउंड फ्लोर, आयकर भवन सेक्टर 17 ई चंडीगढ़ में स्थापित किया गया है। इसका टोल फ्री नंबर 18001802141 और व्हाट्सएप नंबर 7589166713 है। यह कंट्रोल रूम चुनाव में कालाधन, हवाला, कैश फ्लो आदि से जुड़ी शिकायतें सुनेगा.
0 comments:
Post a Comment