जिला परिषद, ब्लाक समिति और पंचायत चुनावों की तैयारी में जुट जाएं आप वालंटियर: अतुल नागपाल
आम आदमी पार्टी की नीतियां घर घर पहुंचाने का आह्वान
फाजिल्का, 16 जुलाई:
आने वाले जिला परिषद, ब्लाक समिति और पंचायत चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। इन चुनावों को लेकर अबोहर विधान सभा हलके में बैठकों को सिलसिला लगातारी जारी है। लगातार हो रही इन बैठकों में वालंटियरों को आम आदमी पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया जा रहा है। इस सबंध में अबोहर के आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह के निवास स्थान पर आम आदमी पार्टी की एक बैठक की गई। जिसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पंजाब विधान सभा में विपक्षी दल के नेता के ओ.एस.डी. अतुल नागपाल ने विशेष तौर पर शिरकत की। बैठक में श्री नागपाल ने पंजाब भर में होने वाले जिला परिषद, ब्लाक समिति और पंचायत चुनावों के बारे में जानकारी दी और वालंटियरों को इन चुनावों की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों का रूझान आम आदमी पार्टी की तरफ लगातार बढ़ रहा है और पंजाब में आम आदमी पार्टी ही लोगों के लिए विकास और उन्नति की उम्मीद की किरण है। उन्होंने वालंटियरों की डयूटी लगाई और कहा कि आम आदमी पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को घर घर पहुंचाया जाए। इस मौके पर श्री नागपाल ने कहा कि पंजाब के युवाओं को नशे ने घेर लिया है और नशे के खिलाफ विभिन्न संगठनों द्वारा चलाए गए अभियान की वह सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्र्रेस और अकाली भाजपा का आधार काफी गिरा है, जबकि आम आदमी पार्टी का आधार लगातार बढ़ रहा है। इस मौके पर अजय नागपाल, आम आदमी पार्टी के युवा नेता सागर झांब, आप के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह, मोन्टी, सीनियन नेता विजय, डॉ. विजय मुटनेता, चेतन और पवन आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment