punjabfly

Jul 28, 2018



हर वर्ग के दिलों की धडक़न बन चुके सुखपाल सिंह खैहरा को पुन: विपक्षी दल का नेता बनाया जाए: अतुल नागपाल
विरोधी राजनीतिज्ञों को घेरने की प्रबल क्षमता रखते है सुखपाल खैहरा

फाजिल्का, 28 जुलाई: पंजाब में रेत खदानों का गौरख धंधा, नशा, गुंडागर्दी और बेरोजगारी आदि मुद्दों को पंजाब की कांगे्रस सरकार के समक्ष जोरदार ढंग से उठाकर युवाओं की दिलों की धडक़न बनी सुखपाल सिंह खैहरा को आम आदमी पार्टी के आलाधिकारियों द्वारा विपक्षी दल के नेता के पद से हटाने से पार्टी को काफी नुकसान होगा। इसलिए स. खैहरा को वापिस उसी पद पर नवाजा जाना चाहिए। यह बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल नागपाल ने प्रैस नोट के जरिए कही है। उन्होंने कहा कि स. खैहरा तेज तर्रार नेता हैं और उन्होंने ही पंजाब में रेत खदानों के चल रहे धंधे को जोरदार ढंग से उठाया। जिसके इस गौरख धंधे पर मुख्यमंत्री को खुद हवाई जहान के जरिए रेत खदानों का दौरा करना पड़ा। पंजाब में नशे पर लगाम कसने के लिए पंजाब सरकार को कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर करने वाले सुखपाल सिंह खैहरा पंजाब में हर वर्ग के लोगों की चाहत बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में सत्ताधारी पार्टी के सियासी नेताओं द्वारा किए जा रहे हर गलत कार्यों पर विरोधी राजनीतिज्ञों को आड़े हाथों लेने वाले स. खैहरा एक स्वच्छ छवि वाले नेता हैं। जिसके चलते उनकी सियासत के गलियारे में एक अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि स. खैहरा ने पंजाब के हर वर्ग पर अपनी अमित छाप बनाई है। जिसके चलते विपक्षी पार्टियां रोजाना उनसे इस्तीफा मांग रही हैं। क्योंकि स. खैहरा की बढती लोकप्रियता नहीं रूक रही। श्री नागपाल ने पार्टी के आलाधिकारियेां से मांग की है कि स. खैहरा को विपक्षी दल के पद से हटाने से पार्टी को काफी नुकसान होगा। इसलिए उन्हें पुन: उसी पद पर बहाल किया जाना चाहिए। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Definition List

blogger/disqus/facebook

Unordered List

Support