Jul 27, 2018

बेटे के जन्मदिन पर लवली परनामी ने किया रक्तदान
फाजिल्का- 

ब्लड डोनेशन सोसायटी के सदस्य लवली परनामी ने अपने बेटे मधुर परनामी के जन्मदिन पर रक्तदान किया गया। इस बारे में जानकारी देेते हुए सोसायटी के वक्ता कृष्ण तनेजा ने बताया कि लवली परनाम की अेार से सिविल अस्पताल में रक्तदान किया गया है। रक्तदान के बाद लवली परनामी को कृष्ण तनेजा, सोनू वर्मा और मुकेश कुमार ने सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment