पंचायत, ब्लाक समिति और जिला परिषद चुनावों की तैयारी में जुट जाएं वर्कर: विधायक घुबाया
कैप्टन सरकार द्वारा गांवों मं शुरू विकास का पहिया रूकने वाला नहीं है
फाजिल्का, 30 जुलाई: पंचायत, ब्लाक समिति और जिला परिषद चुनाव आने वाले हैं और इसकी तैयारी के लिए कांग्रेस के सभी वर्करों को अभी से ही कमर कस लेनी चाहिए। ताकि उक्त चुनावों में भी कांग्रेस का परचम लहराया जा सके। यह शब्द फाजिल्का के विधायक दविन्द्र ङ्क्षसह घुबाया ने गांव गुलाम रसूल में कांग्रेस के वर्करों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
इस मौके पर विधायक के मीडिया इंचार्ज बलकार सिंह सिद्धू, खुशहाल सिंह सरपंच गागनके, देसा सिंह सरपंच, बलदेव सिंह भट्टी, गुरजीत सिंह गिल, देस लाधूका, हरबंस सिंह कार्यालय इंचार्ज, बूटा सिंह, सोनू मौजम, गुरजंट सिंह, मक्खण सिंह पी.ए., परमपाल सिंह रामपुरा, किशोर साबूआणा, पम्मा चांदमारी, वैद्य मुख्तियार, बंटी बजाज, वेद ढाबां, मोहन लाल बोदवाला, हरदीप मैंबर आदि सहित भारी संख्या में कांगे्रस वर्कर मौजूद थे। इसके अलावा उन्होंने गांव गुलाम रसूल में आयोजित मेले में माथा टेका। इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक स. दविन्द्र सिंह घुबाया के मीडिया इंचार्ज बलकार सिंह सिद्धू ने बताया कि पंचायत, ब्लाक समिति और जिला परिषद चुनावों को लेकर फाजिल्का क्षेत्र के सरहदी इलाके को विभिन्न जोनों में बांटा गया है।उनमें गुलाम रसूल, झंगड़ भैणी में विधायक स. घुबाया ने वर्करों से बैठक की। जिनमें विधायक ने वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव निकट हैं और इन चुनावों की तैयारी में अभी से जुट जाएं। उन्होंने वर्करों से कहा कि वह कैप्टन सरकार की नीतियों को घर घर तक पहुंचाएं और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं। उन्होंंने कहा कि इन चुनावों में भी कांग्रेस उम्मीदवार ही विजयी होंगे। क्योंकि पूर्व सरकार ने गांवों में विकास कार्य को तजरीह नहीं दी।
जिस कारण गांव विकास की राह देख रहे हैं। मगर कैप्टन सरकार ने गांवों में विकास कार्य शुरू करवा दिए हैं और कैप्टन सरकार की ओर सेे शुरू यह विकास का पहिया अब रूकने वाला नहीं है।
------
0 comments:
Post a Comment