36 एस.सी.लाभार्थियों के 10 लाख से अधिक कर्ज हुआ माफ: घुबाया
-फाजिल्का में विधायक दविन्द्र सिंह घुबाया ने बांटे कर्जमाफी सर्टिफिकेट
फाजिल्का- अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के विकास के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अनेक भलाई स्कीमें चलाई जा रही हैं। यह बात फाजिल्का हलके के विधायक दविन्द्र सिंह घुबाया ने कही। वह यहां फाजिल्का हलके में एस.सी. / बी.सी. वित्त कार्पोरेशन की ओर से 50 हजार रूपये तक कर्ज माफी सर्टिफिकेट बांटने आए थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक स. घुबाया के मीडिया इंचार्ज बलकार ङ्क्षसह सिद्धू ने कहा कि एस.सी. कर्जदारों ने पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्त कार्पोरेशन (पी.एस.सी.एफ.सी.) से कर्ज लिया था। उनका कर्ज 50-50 हजार रूपये तक माफ किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कर्ज दुकान, जनरल स्टोर, रिपेयर, डाक्यूमेंट सैंटर, लक्कड़ के काम आदि आय बढ़ाने वाले धंधे के लिए पिछले साल लिए गए थे। इस दौरान अपने संबोधन में विधायक दविन्द्र ङ्क्षसह घुबाया ने कहा कि विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार ने अनुसूचित जातियों व पिछड़ी श्रेणियों के कर्जदारों को कर्ज के जंजाल से निकालने के लिए अनुसूचित जातियों के 14260 व पिछड़ी श्रेणियों के 1630 कर्जदारों का 50-50 हजार रूपये तक का कर्ज माफ किया गया है। जो करीब 52 करोड़ रूपये बनता है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर फाजिल्का हलके में 36 लाभार्थियों के 10 लाख 36 हजार रूपये के कर्ज माफ किए गए हैं।
स. घुबाया ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 800 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 26.60 करोड़ रूपये पास किए गए हैं। वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के लिए उच्च शिक्षा के लिए चार प्रतिशत ब्याज पर 20 लाख रूपये तक के कर्ज का प्रावधान है जोकि पढ़ाई पूरी करने के बाद ही अदा करना होता है और इस तरह के कर्ज पर भी सरकार काफी मदद करती है। इस तरह की सरकार की अनेक योजनाएं कमजोर वर्गों के विकास के लिए चल रही है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पंजाब की जनता से जो वायदे कए थे, वह पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को दो दो लाख रूपये के कर्ज माफ किए गए हैं। अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के 50 हजार रूपये तक का कर्जा माफ किया गया। इस दौरान प्यार सिंह थेह कलंदर, अमर ङ्क्षसह ओझां वाली, जंगीर सिंह ओझां वाली, जगमीत सिंह मौजम, बूड़ सिंह लाधुका, पूरन चंद कोयल खेड़ा, प्रीतम ङ्क्षसह कीडिय़ां वाली, गुरदीप सिंह कीडिय़ां वाली, बलतेज सिंह कीडिय़ां वाली, रामजी कीडियां वाली, राजिन्द्र कुमार खुईखेड़ा, सही राम कबूल शाह खुब्बण, करनैल सिंह झुगे गुलाब सिंह आदि के लिए माफ किए गए हैं।
More than 10 lakh loans of 36 SC beneficiaries are waived
- MLA Dwindra Singh Ghubaya distributed debt forgiveness certificate in Fazilka
Several development schemes are being run by the Congress government of the state for the development of Fazilka-SC and OBC category. Fazilka lightweight MLA Dwindra Singh Ghubaya said this. He is here in Phazilka lightly SC / BC The Finance Corporation had come to distribute debt forgiveness certificates up to Rs 50 thousand.
Giving information about this, the MLA 's Media Incharge,\ S. Barkar Singh Sidhu said that SC The borrowers took loans from Punjab Scheduled Caste Land Development and Finance Corporation (PSCFC). His loan has been waived to 50-50 thousand rupees. He told that he had gone for the last year for the business of building income shops, general stores, repair, documentary centers, lumber work etc. In his address, MLA Dwindra Singh also said that the MLA said that the Punjab government had to pay 50-50 thousand rupees to the 1630 borrowers of 14260 Scheduled Castes and backward classes of Scheduled Castes to get loan of the borrowers of Scheduled Castes and Backward Classes. The loan has been waived. Which is about Rs 52 crores. He said that the debt of 36 lakh beneficiaries has been waived for Rs. 10 lakh 36 thousand in Phazilka light on the Punjab Government.
S Swabia said that a budget of Rs. 800 crore has been earmarked for Post Matric Scholarship from the Punjab Government. Under the Prime Minister's housing scheme, Rs. 26.60 crore has been received for scheduled caste class. At the same time there is a provision of loan of up to Rs 20 lakh for four percent interest for higher education for the Scheduled Castes class, which is to be paid only after completion of studies and the government also helps a lot on such loans. Many such schemes of the government are being run for the development of weaker sections. The MLA said that the promises made by the Chief Minister Capt Amarinder Singh to the people of Punjab were being fulfilled. He said that the farmers have been forgiven for two lakh rupees loan. Loan up to Rs. 50 thousand of Scheduled Castes and Backward Classes was waived. During this period, Prem Singh Thihe Kalladar, Amar Singh, Jha Singh Singh, Jangir Singh Ojhn, Jagmeet Singh Mojam, Bud Singh Ladhuka, Puran Chand Kole Kheda, Pritam Singh, Kardiyan, Gurdeep Singh Kadiya, Baltej Singh Kadiya, Ramji Kidiya Vali, Rajindra Kumara Khukikhara, Correct Ram Kabul Shah Khuban, Karanel Singh Zuge Gulab Singh etc. have been forgiven.
0 comments:
Post a Comment