गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग रखें: हरप्रीत कौर
स्वच्छ भारत मिशन सबंधी विद्यार्थियों को दी जानकारी
फाजिल्का, 1 अगस्त: स्थानीय वार्ड नंबर आठ में स्थित अमृत मॉडल पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत मिशन सबंधी विद्यार्थियों में स्वच्छता जागरूकता पैदा करने के लिए एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यार्थियों को अपने आसपास, गली मौहल्ले व शहर को साथ सुथरा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को पॉलीथीन का प्रयोग न करने और खुले में शोच न जाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके साथ ही गीले व सूखे कूड़े के बारे में पूरी तरह से समझाया गया।
जिसमें विद्यार्थियों ने खास रूचि दिखाई। इस दौरान पी.एम.आई.डी.सी. नगर कौंसिल द्वारा कम्यूनिटी फैसिलिटेटर श्रीमती हरप्रीत कौर, मोटीवेटर चन्न सिंह और मनीश कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सुमन बब्बर ने ने बच्चों को साफ सफाई के प्रति प्रेरित किया।
स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान
- स्कूल कक्षाओं के दौरान प्रतिदिन बच्चों के साथ सफाई और स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर बात करें।
- कक्षा, प्रयोगशाला और पुस्तकालयों आदि की सफाई करना।
- स्कूल में स्थापित किसी भी मूर्ति या स्कूल की स्थापना करने वाले व्यक्ति के योगदान के बारे में बात करना और इस मूर्तियों की सफाई करना।
- शौचालयों और पीने के पानी वाले क्षेत्रों की सफाई करना।
- रसोई और सामान ग्रह की सफाई करना।
- खेल के मैदान की सफाई करना
- स्कूल बगीचों का रखरखाव और सफाई करना।
- स्कूल भवनों का वार्षिक रखरखाव रंगाई एवं पुताई के साथ।
- निबंध,वाद-विवाद, चित्रकला, सफाई और स्वच्छता पर प्रतियोगिताओं का आयोजन।
- 'बाल मंत्रिमंडलों का निगरानी दल बनाना और सफाई अभियान की निगरानी करना।
इसके अलावा फिल्म शो, स्वच्छता पर निबंध / चित्रकारी और अन्य प्रतियोगिताएं, नाटकों आदि के आयोजन द्वारा स्वच्छता एवं अच्छे स्वास्थ्य का संदेश प्रसारित करना। मंत्रालय ने इसके अलावा स्कूल के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और समुदाय के सदस्यों को शामिल करते हुए सप्ताह में दो बार आधे घंटे सफाई अभियान शुरू करने का प्रस्ताव भी है।-Lachhman Dost Fazilka-
Keep wet and dry garbage separately: Harpreet Kaur
Information given to clean students of Clean India Mission
Fazilka, August 1: An awareness camp was organized to create hygiene awareness among the students of Swachh Bharat Mission in Amrit Model Public School, located in local Ward no. 8. In which students were motivated to make their surroundings, alleys and cities align with them. On this occasion, students were also persuaded to not use polyethylene and not to be seen in the open. Along with this, fully understood the wet and dry garbage was explained. In which the students showed special interest. During this period, PMIDC Community Facilitator Mrs. Harpreet Kaur, Motivator Chan Singh and Manish Kumar raised the awareness of cleanliness to the children by the Municipal Council. On this occasion, School Principal Mrs. Suman Babbar inspired the children to clean up.
Clean India Clean School Campaign
Talk about various aspects of cleanliness and cleanliness with children every day during school classes.
Cleaning of class, laboratory and libraries etc.
Talk about the contribution of any statue or school established in the school and cleaning of the idols.
Cleaning toilets and drinking water areas
Cleaning the kitchen and accessories planets.
Cleaning the playground
Maintenance and cleaning of school gardens
Annual maintenance of school buildings with dyeing and panting.
Organizing competitions on essay, debate, painting, cleaning and hygiene.
'Creating Monitoring of Child Cabinets and Monitoring of Cleanliness Campaign.
In addition to broadcasting the message of cleanliness and good health by arranging essays / paintings on hygiene and other events, plays etc. Apart from this, the Ministry has also proposed to start two-and-a-half-hour cleanliness drive in the week involving members of the school, teachers, parents and community members.
0 comments:
Post a Comment