punjabfly

Jul 31, 2018

मिसेज इंडिया ने की सवेरा फाउंडेशन की तारीफ 
पत्नी की हिम्मत और हौंसला है जवान की ताकत: मिसेज इंडिया
वातावरण की स्वच्छता के लिए पौधे रोपित करना जरूरी: कमांडैंट नरेश कुमार
सवेरा फाउंडेशन भविष्य में भी जारी रखेगी समाजसेवा के कार्य: अतुल नागपाल
फाजिल्का, 31 जुलाई:
                             
सीमा सुरक्षा बल का जवान दिन रात दुश्मन देश की हर हरकत पर पैनी निगाह रखता है। बुलंद हौंसले और फौलादी बाजूओं से दुश्मन से तपती गर्मी और भीषण सर्दी में दुश्मन से मुकाबला करता है। यह ताकत देने वाली जवान की पत्नी है। जो समर्पण और त्याग की प्रतिमा है। यह शब्द मिसेज इंडिया श्रीमती महक महाजन नंदा ने सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों के परिजनों की संस्था सीमा सुरक्षा बल वाईव्स वैलफेयर एसोसिएशन (बावा) की सदस्यों को संबोधित करते हुए कही।
मिसेज इंडिया सवेरा फाऊंडेशन फाजिल्का और सुर संगम फाजिल्का की ओर से फाजिल्का में सुरों के सरताल मोहम्मद रफी को श्रद्धांजति अर्पित करने के लिए आयोजित एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने आई थी। सीमा सुरक्षा के हैड क्वार्टर रामपुरा में पौधा रोपण के बाद वहां बावा सदस्यों को संबोधित करते हुए मिसेज इंडिया श्रीमती महक महाजन नंदा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान की पत्नी जहां जवान को भरपूर सहयोग से एकता, परस्पर अत्मोत्सर्ग, त्याग और सेवा आदि से दाम्पत्य जीवन को सुखद बनाती हैं। वहीं उसके हिम्मत और हौंसले से जवान की ताकत बढ़ जाती है। इस दौरान उन्होंने सवेरा फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन अतुल नागपाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जरिए ऐतिहासिक शहर फाजिल्का में पहुंचकर बहुत खुशी मिली है। उन्होंने कहा कि उनकी भेंट उनसे हुई है, जिनके पति वतन के रखवाले हैं।
इस दौरान उन्होंने जीवन में पौधों के महत्व के बारे में भी बताया। वहीं सीमा सुरक्षा बल की 96वें बटालियन के कमांडैंट नरेश कुमार ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधे रोपित करना जरूरी हैं। सवेरा फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन अतुल नागपाल ने सवेरा फाउंडेशन के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए जहां कई बार निशुल्क कैंप लगा चुकी हैं, वहीं बच्चों की शिक्षा की तरफ भी खास ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि सवेरा फाउंडेशन द्वारा पानी बचाओ, बेटी बचाओ, पेड़ लगाओ आदि सहित अनेक प्रोजैक्ट शुरू किए गए हैं और भविष्य में ऐसी समाजसेवा जारी रहेगी। इस मौके पर रछपाल सिंह टू आई.सी., एच.सी. बैनीवाल डिप्टी कमांडैंट 96 बटालियन, शिवानी नागपाल, गीतांजली नागपाल, काव्यश्री नागपाल, निष्ठा मदान, ईशीता नागपाल, आरती भठेजा, पवन भठेजा, प्रदीप शर्मा, दयानंद शर्मा प्रिंसिपल, प्रवीण भारद्वाज प्रिंसिपल, अशोक चुचरा, नवदीप असीजा, लीलाधर शर्मा, राकेश नागपाल, शामसुंदर सोलंकी, बॉबी सेतिया, अजय नागपाल आदि मौजूद थे।
Mrs. India complimented the Savera Foundation
The courage and courage of the wife is the strength of the young: Mrs. India
Need to plant the plants for cleanliness of the environment: Commandant Naresh Kumar
Sawera Foundation will continue in the future: Social work of Atul Nagpal
Fazilka, July 31: The Border Security Force personnel keeps a watch on every movement of the enemy country every day. Heated heat and fierce sides compete with the enemy in heat and fierce winter. It is the wife of the force giving the wife. Which is the image of dedication and sacrifice. Addressing the members of the Border Security Force Wives Welfare Association (Bawa), the body of Mrs. India Mehak Mahajan Nanda, a member of the family of Border Security Force personnel, said this word. Misses India Savera Fazilka and Sur Sangam Fazilka came to attend the ceremony as a special guest in Rafi's name on an evening organized to pay homage to Mohammad Rafi. Addressing the members of the Bawa after heading the plant in the head quarter of Rampura, Rampura, Border Security said Mrs Mahak Mahajan Nanda said that the wife of the Border Security Force personnel, where the Jawan with great support from unity, mutual self-sacrifice, sacrifice and service etc. Companions make life enjoyable. At the same time, his strength and courage increases the strength of the young man. During this, he praised Atul Nagpal, the founder chairman of Savera Foundation, saying that through him he reached the historic city of Fazilka and was very happy. He said that his gift has come from him, whose husband is the custodian of the Vatan. During this, he also told about the importance of plants in life. Meanwhile, Naresh Kumar, Commandant, 96th Battalion of Border Security Force said that plants are an important part of our lives. He said that it is necessary to plant the plants to keep the environment clean. Atul Nagpal, founder chairman of Savera Foundation, informed about the work of the Savera Foundation, saying that the foundation has been providing free camps for poor and needy people many times, while special education is also being given towards children's education. He said that many projects have been started including Savera Foundation, save water, save daughter, plant trees etc. and in future such social services will continue. On this occasion, Rachhpal Singh to I.C., H.C. Beniwal's deputy commandant 96 battalion, Shivani Nagpal, Gitanjali Nagpal, Kavyashree Nagpal, Nistha Madaan, Ishita Nagpal, Aarti Bhateja, Pawan Bhateja, Pardeep Sharma, Dayanand Sharma Principal, Praveen Bhardwaj Principal, Ashok Chuchra, Navdeep Asija, Liladhar Sharma, Rakesh Nagpal, Shamsunder Solanki, Bobby Setia, Ajay Nagpal etc. were also present.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Definition List

blogger/disqus/facebook

Unordered List

Support