ब्रिटिश एक्ट की व्यापारियों ने की खिलाफत
व्यापारियों से पैसा वसूलने के लिए ब्रिटिश साम्राज्य में मार्किटिंग बिल एवं बिक्री टैक्स एक्ट शुरू शुरू किया। मगर व्यापारी वर्ग को यह मंजूर नहीं था। जिस कारण पंजाब में आंदोलन शुरू हो गया। इसके तहत फाजिल्का में भी आंदोलन हुआ। जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख जातियों के व्यापारी सम्मलित थे। इस आंदोलन की अगुवाई सेठ चानन लाल कर रहे थे। इस दौरान फाजिल्का बंद रखा गया। जो ऐतिहासिक रहा। मगर सेठ चानन लाल आहूजा ने बाद में प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया। जो 5 जुलाई 1941 को फाजिल्का से प्रकाशित समाचार पत्र निशात में प्रकाशित किया गया था।
British act traders protest against
In order to recover money from traders, the British Empire started the Marketing Bill and Sale Tax Act. But the business class was not approved. That is why the movement started in Punjab. Under this, there was a movement in Fazilka too. In which the traders of Hindu, Muslim, Sikh castes were involved. The movement was led by Seth Chanan Lal. During this time phazilka was closed. Which was historic. But Seth Chan Lal Ahuja later resigned from the post of Principal. Which was published on 5 July 1941 in Nishat, a newspaper published from Fazilka.
0 comments:
Post a Comment