सवेरा फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन अतुल नागपाल के जन्मदिन पर पौधे रोपित


फाजिल्का, 9 अगस्त: सवेरा फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन अतुल नागपाल का जन्मदिन
पर्यवरण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान सवेरा फाउंडेशन के सदस्यों की ओर से विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण करते हुए छायादार, फलदार व फूलदार पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार, बूटा, अशोक, हरजीत, अमरजीत, भगवान, बलविन्द्र ओझांवाली, उपिन्द्र शर्मा, लाला, मुरारी, बंसी, विनोद, इन्द्रजीत, सतीश, बिट्टू, सोनू, गुलजार आदि ने बताया कि सवेरा फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन अतुल नागपाल के जन्मदिन पर फाजिल्का की अन्नी दिल्ली मौहला, गांव ओझां वाली सहित कई अन्य स्थानों पर पौधे रोपित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सवेरा फाउंडेशन की ओर से समाजसेवा के लिए समय समय पर मैडीकल कैंप, जरूरतमंदों की सहायता, बच्चों की शिक्षा आदि जैसे कई कार्य किए जाते हैं। वहीं अतुल नागपाल ने कहा कि उनके जन्मदिन पर पौधे रोपित करने वालों का वह आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन व अन्य खुशी के मौके पर पौधे रोपित जरूर करने चाहिए ताकि वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके।
------ 
Planted plants on the birthday of Atul Nagpal, founder chairman of Savera Foundation
Fazilka, August 9: Atul Nagpal, founder chairman of Savera Foundation, was celebrated as birthday party. During this time, shade, planted and flowery plants were planted on different places by members of the Savera Foundation. On this occasion, Surendra Kumar, Buta, Ashok, Harjeet, Amarjeet, Bhagwan, Balvindra Ojwanwali, Upinder Sharma, Lala, Murari, Bansi, Vinod, Indrajit, Satish, Bittu, Sonu, Guljar etc. told that Atul Nagpal, founder chairman of Savera Foundation Plants have been planted on several other places including the Delhi-Delhi Maula of Phazilka, Village Ojhn, on the birthday of the people. He informed that from time to time many works like medical camps, assistance of the needy, children's education etc. are done for the social service from Savara Foundation. On the other hand, Atul Nagpal said that he expresses gratitude to those who planted plants on their birthday. He said that every person should plant the plants on their birthday and other happy occasion so that the environment can be cleaned so that the environment can be cleaned.

Comments