Aug 25, 2018

रक्षा बंधन - बहनों ने सजाई फौजी भाईओं की कलाई 
जिन की बदौलत हम चैन से सोते हैं, उन जवानों की कलाई पर आज बहनों ने राखी सजाई
भाई बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता रक्षा बंधन का त्यौहार। इस त्यौहार में हर भाई को अपनी बहन का इंतजार रहता है और बहने भी भाईयों से मिलने उनके पास पहुंचती हैं। 

 मगर जो भाई सरहदों की रक्षा में दिन रात जुटे रहते हैं, उनकी कलाई खाली न रह जाए,
Lachhman Dost - Krishan Taneja
  इसलिए बहुत सी बहनों ने भारत पाक सरहद की सादकी पोस्ट पर पहुंचकर सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कलाई सजाई।

No comments:

Post a Comment