Aug 21, 2018

सिर्फ सादकी बॉर्डर पर ही है पेड़ों पर चित्रकारी

फाजिल्का, 21 अगस्त: भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सरहद के सादकी बॉर्डर पर रंगला बंगला फाजिल्का वैलफेयर सोसायटी की तरफ से पेड़ों पर कलाकारी करके देश प्रेम की अनूठी मिसाल पैदा की गई है। जो वास्तव में ही सराहनीय है। पेड़ों पर कलम के जादू से मनमोहक पेंटिंग करने वाले कलाकारों ने जहां अपनी कला के जरिए देश प्रेम की भावना को उजागर किया है, वहीं उनका वातावरण प्रेम भी अलग ही अंदाज प्रदर्शित किया गया है।
यह शब्द सीमा सुरक्षा बल के सैक्टर कमांडैंट रतन लाल बगडिय़ा ने सादकी बॉर्डर पर स्थित पेड़ों पर की गई आकर्षित कलाकारी को जनता के हवाले करते हुए कहे। उन्होंने सोसायटी के इस कार्य की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि पेड़ों पर ऐसी सुंदर चित्रकारी पंजाब के किसी अन्य बॉर्डर के पेड़ों पर नहीं है। जिस कारण सादकी बॉर्डर दर्शकों को अधिक आकर्षित कर रही है। 
इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी आर.एस. बोहरा, डिप्टी कमांडैंट सतीश दहिया, राहुल सिंह सहायक कमांडैंट, असिस्टैंट कमांडैंट राजेश रंजन ठाकुर, सब इंस्पैक्टर अशीश कुमावत, सब इंस्पैक्टर अभय सैणी और समाजसेवी लीलाधर शर्मा आदि मौजूद थे। इन पेड़ों पर लछमण दोस्त, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संतोष चौधरी, कृष्ण तनेजा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विशु तनेजा, जन्नत, खुशी, तमन्ना और आयुष तनेजा आदि की तरफ से सुंदर चित्रकारी की गई थी।
इस कलाकारी को 70 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। इनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के पर्यटक भी शामिल हैं। इसके अलावा हजारों की तादाद में पाकिस्तानी लोग भी इस चित्रकारी को देख चुके हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए सोसायटी की संतोष चौधरी व विशु तनेजा ने बताया कि पिछले साल भी सोसायटी की ओर से बॉर्डर के पेड़ों पर आकर्षित पेंटिंग की गई थी। इस साल भी पेड़ों पर रंगबिरंगी चित्रकारी करके उन्हें अधिक सुंदर रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पेड़ों पर जहां पशु पक्षी के चित्र बनाए गए हैं। इसके अलावा देश भक्ति पर आधारित कई चित्र बनाए गए हैं। 
Only on Sadki Border is painting on trees
Fazilka, August 21: A unique example of country love has been created by artwork on trees from the Rangala Bungalow Fazilka Welfare Society on the Sardaki border of India-Pakistan international border. Which is truly commendable. Artists painting from the magic of pen on the trees have highlighted the feeling of love in the country through their art, while their atmosphere has also been shown different styles of love. This term, the Sector Commandant of the Border Security Force, Ratan Lal Bagriya said, while handing over the artwork on trees located on the Sardki border, to the public. He greatly appreciated the work of the society and said that such a beautiful painting on trees is not on any other border of Punjab. Because of which Saadki Border is attracting more to the audience.
On this occasion, the second Commanding officer of the Border Security Force, R.S. Bohra, Deputy Commandant Satish Dahiya, Rahul Singh Assistant Commandant, Assistant Commandant Rajesh Ranjan Thakur, Sub Inspector Aasish Kumawat, Sub Inspector Abhay Saini and Social Assistant Liladhar Sharma were also present. These trees were beautifully painted on behalf of Lachaman Dost, Mrs. Santosh Chaudhari, Krishna Taneja and Mrs Vishu Taneja, Jannat, khushi, Tamanna and Ayush Taneja etc. This artwork has seen more than 70 thousand people. These include tourists from Punjab, Haryana, Rajasthan and Delhi. Apart from this, the Pakistani people have also seen this painting in the thousands. Giving information about this, Santosh Chaudhary and Vishu Taneja of the Society said that even last year, painting painted on Border trees was done by society on behalf of society. This year also, they have been given a more beautiful look by colorful paintings on trees. He told that on the trees where pictures of animal bird have been made. Apart from this many paintings based on patriotism have been made.

No comments:

Post a Comment