punjabfly

Nov 20, 2022

रोशन करो जिंदगियां प्रोजेक्ट के तहत स्व.केवल कृष्णगुगलानी को समर्पित हुआ 51 यूनिट रक्तदान

कैंप में रक्तदान करने वालों को एचडीएफसी बैंक ने भेंट किए उपहार

Rangal bangal fazilka, blood donation ,


फाजिल्का: श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का द्वारा रक्तदान शिविर रोशन करो जिंदगियां प्रोजेक्ट के तहत पुराने सरकारी अस्पताल में स्व. केवल कृष्ण गुगलानी की याद में समर्पित लगाया गया। जिसमें एचडीएफसी बैंक फाजिल्का के सहयोग से युवाओं ने 51 यूनि रक्तदान किया। इस कैंप में केवल ए-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का ही रक्तदान करवाया गया। क्योंकि बाकी सभी ब्लड ग्रुप ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थे। इस कैंप में फाजिल्का ब्लड बैंक इंचार्ज रंजू गिरधर-संजीव गिरधर के परिवार द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। इस कैंप रंजू गिरधर, जिनके पिता की याद में यह रक्तदान कैंप लगाया गया, उनके द्वारा सभी रक्तदानियों का आभार प्रगट किया। जानकारी देते ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व नीरज खोसला ने बताया कि ब्लड बैंक में ओ-पॉजिटिव के 42, बी-पॉजिटिव 40, एबी-पॉजिटिव 40 व सभी नेगेटिव ग्रुप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थे। जबकि ए-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का स्टाक केवल छह यूनिट ही बचा था। इसलिए इस ब्लड ग्रुप का रक्तदान करवाया जाना जरूरी था। बता दें कि जलालाबाद में भी फाजिल्का ब्लड बैंक द्वारा रक्त उपलब्ध करवाया जाता है, ऐसे में दो शहरों का भार फाजिल्का ब्लड बैंक पर आ जाना है और अनिर्वाय हो जाता है कि सभी ब्लड ग्रुप का स्टॉक उपलब्ध हो। जिसके चलते संस्था द्वारा समय समय पर कैंप लगाए जाते हैं। इस मौके संस्था के सदस्य नीलम सचदेवा, गिरधारी सिलग, वरिंद्र शर्मा, मानिक डोडा, अशीष काठपाल, मनोज अरोड़ा, सतविंद्र खुराना ने बताया कि सभी रक्तदान करने वालों को एचडीएफसी बैंक की तरफ से रक्तदान करने वालों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया है व संस्था द्वारा भी प्रशंसा पत्र भेंट किए गए। एचडीएफसी बैंक के गौरव छाबड़ा व उनकी टीम के विशेष प्रयास के लिए संस्था के सभी सदस्यों द्वारा आभार प्रगट किया गया। इस दौरान वरिंद्र शर्मा व सुमित दावड़ा द्वारा अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया गया। इस मौके ब्लड बैंक के डा. अर्शदीप कंबोज, ब्रोड्रिक जेम्स, मैडम स्नेह, रंजू गिरधर, आशा डोडा,राज सिंह, रंजीत सिंह, गुरबिंदर सिंह के विशेष सहयोग से रक्त संग्रहित किया गया।

live 


Share:

0 comments:

Post a Comment

Definition List

blogger/disqus/facebook

Unordered List

Support