punjabfly

Nov 13, 2022

Bathinda में कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत

 


मेहर कैंसर केयर  बठिंडा में एसडीएम इनायत की उपस्थिति में दिल्ली के जाने-माने सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा* 


कैंसर  पेनलेस साइलेंट किलर है इसीलिए पता लगाना मुश्किल - डॉ संजीव,

कैंसर की पहचान शुरुआती दौर में कर ली जाए तो इलाज मुमकिन ,किफायती वआसान - डॉ संजीव
बठिंडा 13 नवंबर
दिल्ली के जाने-माने सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर संजीव कुमार बठिंडा में कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत मेहर कैंसर केयर बठिंडा से रविवार को बठिंडा की एसडीएम इनायत की उपस्थिति में की ।डॉ संजीव सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट मणिपाल अस्पताल के कहना है कि 
दक्षिणी मालवा क्षेत्र, जिसे राज्य के कपास क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है, में कैंसर के रोगियों की संख्या अधिक है, और उनकी संख्या साल दर साल बढ़ रही है, कैंसर की यदि प्राथमिक अवस्था में ही पहचान कर ली जाए तो इलाज आसान व मुमकिन हो जाता है।

भारत में कैंसर के शिकार लोग
नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम की एक रिपोर्ट की मानें तो साल 2020 में भारत के भीतर 13.9 लाख लोग कैंसर से पीड़ित थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आंकड़ा 2025 तक 15.7 लाख तक पहुंच जाएगा

डॉक्टर संजीव ने कहा कि इस पूरे इलाके में कैंसर की बहुतायत है इसलिए विश्व स्तरीय कैंसर केयर अब बठिंडा में ही उपलब्ध होगी वह बठिंडा व आसपास के क्षेत्र के लोगों को दूरदराज इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने बताया कि कैंसर के क्षेत्र में अब काफी एडवांसमेंट आ गई है जिससे यदि कैंसर की पहचान शुरुआती दौर में कर ली जाए तो इलाज मुमकिन ,किफायती वआसान हो जाता है। इसीलिए उनकी मणिपाल अस्पताल की टीम अब हर शनिवार बठिंडा में मेहर कैंसर केयर में उपलब्ध रहेगी
Share:

0 comments:

Post a Comment

Definition List

blogger/disqus/facebook

Unordered List

Support