अबोहर,
नन्ही दुनिया स्कूल में वैसे तो हर दिन बच्चों के लिए स्पेशल होता है, चाहे वह एक्टिविटीज को लेकर हो या फिर त्यौहारों को लेकर हो। उन्हें हर रोज कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है। वैसे ही गत दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर चिल्ड्रंस डे धूमधाम से मनाया गया जहां पर बच्चों को स्कूल के अध्यापकों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरु जी देश के पहले प्रधानमंत्री थे और वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसीलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर बच्चों ने डांस किया और खूब सारी गेम्स का भी आनंद लिया। इस दौरान ही बच्चों के फेवरेट कार्टून मिकी और मोटू के साथ बच्चों ने खूब इंजॉय किया, वहीं कार्टून मिकी और मोटू ने बच्चों को ज्यादा टीवी ना देखने और बाहर का खाना ना खाने का भी संदेश दिया। स्कूल प्रिंसिपल संजीव भारद्वाज जी ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी।
0 comments:
Post a Comment