अबोहर, 22 नवम्बर। बोलगार्ड कंपनी द्वारा आज गांव ढींगावाली के किसान ओम प्रकाश के नरमे के खेत में किसान सिखलाई कैंप लगाया गया। इस मौके पर बोलगार्ड के पंजाब इंचार्ज शिवपाल सिंह सियाग ने बताया कि गुलाबी सूंडी की रोकथाम के लिए किसानों को बोलगार्ड की ओर से एलडीसी कंपनी के सहयोग से फैरोमेन टरैप मुफत बांटे गए थे, जोकि गुलाबी की रोकथाम में काफी सहायक सिद्ध हुए। अब गलुाबी सूंडी से अगले साल में नरमे की फसल को बचाने के लिए नरमे की आखिरी चुगाई के बाद नरमे की छटियों को खेत में ही जोत दिया जाए और इंधन के लिए रखी छटियों को घरों में ही स्टोर करने के बाद नरमे की बिजाई से पहले इनका प्रयोग कर लिया जाए। इस मौके पर बोलगार्ड के हीरालाल कंबोज, गौरी शंकर स्वामी, जयपाल, रामरख, प्रेम कुमार, सीता राम आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment