दौलत राम ने डीईओ एलिमेंट्री फाजिल्का का कार्यभार सम्भाला, जीटीयू ने दी शुभकामनाएं
प्राईमरी अध्यापकों के लम्बित मसले हल किए जाने की जतायी उम्मीद-भगवंत भटेजा
अबोहर, 2 दिसंबर। पिछले एक साल से जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी का पद खाली पड़ा था, जिसका अतिरिक्त कार्यभार जिला शिक्षा अधिकारी सैकंडरी को दिया गया था। गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन द्वारा नई बनी आम आदमी पार्टी के सरकार के नुमाइंदों को लम्बे समय से मिल कर जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी की नियुक्ति की मांग की जा रही थी।अब स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति आदेशों के तहत फाजिल्का के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ सुखबीर सिंह बल की जगह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल रामसरा के प्रिंसिपल पीईएस अधिकारी दौलत राम को नया जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) फाजिल्का नियुक्त किया गया है। आज उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय फाजिल्का में अपना कार्यभार संभाल लिया है। प्राईमरी स्तर पर लम्बे समय के बाद एलिमेंट्री विभाग में बतौर जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री) फाजिल्का दौलत राम को बनाए जाने पर गवर्नमेंट टीचर यूनियन पंजाब जिला फाजिल्का ने खुशी का इजहार किया है गवर्नमेंट टीचर यूनियन के जिला पदाधिकारियों परमजीत शोरेवाला जिला प्रधान, जिला संरक्षक भगवंत भठेजा जिला, निशांत अग्रवाल जिला महा सचिव,अमनदीप सिंह वित्त सचिव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुख्याध्यापक परमजीत सिंह ममूखेड़ा, जिला आगु राजीव चगती, सोशल मीडिया इंचार्ज सौरभ धूरिया, ब्लॉक प्रधान विनय कुमार , रविंद्र शर्मा , राकेश माहर, धीरज कुमार, सतपाल सिंह, ओम प्रकाश सवना , सतिद्र कम्बोज, विजय कुमार, मनजीदर सिंह, सेंटर मुख्य अध्यापक कुलबीर सिंह, परवीन बाला,अमरदीप कोर, मुख्य अध्यापक राज खत्री, शगन लाल, सज्जन कुमार, जिला सचिव लेक्चरार रजनीश कुमार , लेक्चरार सुशील कुमार राघव कटारिया,मिंटू वर्मा, कुलदीप कुमार व अन्य सदस्यों ने नव नियुक्त डीईओ प्राईमरी को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जाहिर की है कि फाजिल्का के समूचे प्राईमरी काडर के अध्यापकों के लम्बित मसले, दफ्तरी, प्राईमरी स्तर पदोन्नतियाँ आदि कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे। प्रधान शोरेवाला और महासचिव अग्रवाल ने कहा कि इस सम्बन्ध में जल्द ही गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन का शिष्टमंडल नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्राइमरी) को मिलेगा
0 comments:
Post a Comment