बच्चों को बताए सफाई के मायने
गुरू नानक सिख कन्या पाठशाला में पौधारोपण भी किया
फाजिल्का, 7 अगस्त: स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज गुरू नानक सिख कन्या पाठशाला में एक सैमीनार का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों को स्वच्छता सबंधी जानकारी देते हुए अपने आसपास की सफाई, निजी सफाई, खुले में शोच मुक्त करने सबंधी और पॉलीथीन का प्रयोग न करने के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर इस दौरान पी.एम.आई.डी.सी. नगर कौंसिल द्वारा कम्यूनिटी फैसिलिटेटर श्रीमती हरप्रीत कौर, मोटीवेटर चन्न सिंह और मनीश कुमार ने बच्चों से कहा कि सफाई न होने के कारण कई प्रकार की बीमारियां फैलती हैं, जिस कारण हमें अपने इलाके की सफाई में अपना अहम योगदान देना चाहिए। इस मौके पर स्कूल में प्रिंसिपल बलजीत कौर, सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल प्रीतम कौर, डॉ. मोहन सिंह आदि ने सैमीनार में बच्चों को सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल में पौधा रोपण भी किया गया।

Explanation of the meaning of cleanliness to children
Planted plantation in Guru Nanak Sikh kanya pathshala
Fazilka, August 7: A seminar was organized at Guru Nanak Sikh kanya pathshala, under the Swachh Bharat Abhiyan today. In which the children were made aware about cleanliness related to their surroundings, cleanliness, personal cleanliness, open-skelty, and not using polyethylene. During this time PMIDC Community Convener Mrs. Harpreet Kaur, Motivator Chan Singh and Manish Kumar told the city council that due to non-cleansing, many diseases spread, due to which we should make an important contribution in the cleaning of our locality. On this occasion, Principal Baljeet Kaur, former Principal of Government Girls Senior Secondary School, Pritam Kaur, Dr. Mohan Singh etc. encouraged the children to keep clean in the seminar. The plant was planted on this occasion.

Comments