punjabfly

Dec 28, 2019

सियासत के महारथियों की एक कहानी … तस्वीरों की जुबानी

फाजिल्का सरहदी क्षेत्र जरूर है, लेकिन सियासत में पीछे नहीं है…इस क्षेत्र की मिट्टी ने देश को कई सियासतदान दिए हैं…उनमें ch.Wadhawa Ram का रिकॉर्ड है कि वह देश के विभाजन के बाद प्रथम विधायक तो बने ही, साथ में उन्होंने जेल में ही विधानसभा चुनाव जीतकर रिकॉर्ड भी बनाया…इसके अलावा फाजिल्का विधानसभा हलके ने पंजाब सरकार को कई मंत्री भी दिए…इनके बारे में ब्लाग में लिखा जाएगा…फाजिल्का की धरती पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, श्रीमति इन्दिरा गांधी ने भी कदम रखा…मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब आर.एस.एस. के प्रचारक थे तो वह कई बार इस इलाके में आए…प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू अबोहर आए… सियासत के इन महारथियों की एक कहानी…तस्वीरों की जुबानी।
देश की प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी जब फाजिल्का (1972) में आईउनकी यह तस्वीर
Ex PM Smt Indra Gandhi in Fazilka
देश के प्रधानमंत्री रहे श्री अटल बिहारी वाजपेयी की (1977) फाजिल्का में यह यादगार तस्वीरें।
Ex PM Sh. Atal Bihari Vajpai in Fazilka 1977
फाजिल्का में टी.वी. टावर लगाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी से मिले पत्रकार लीलाधर शर्मा, धर्म लूना व अन्य।
Mr. Leela Dhar Sharma and Mr Dharm Loona with Ex PM Mr Rajiv Gandhi
लोकसभा स्पीकर चौधरी बलराम जाखड़ फाजिल्का में एक यादगार तस्वीर
A memorable photo- Lok Sabha Speaker Chaudhary Balram Jakhar in Fazilka
Congress Leader जगमीत सिंह बराड़ के पिता स. गुरमीत सिंह बराड़ फाजिल्का में, शर्मा व अन्य। Ms. Uma Sharma (RETIRED AS DEPUTY DIRECTOR PUBLIC RELATIONS PUNJAB) साथ हैं के पिता व स्वतंत्रता सैनानी डा. गोबिन्द राम
This Historical Photo Is Of Abohar. (Distt FAZILKA)
Pandit Jawahar Lal Nehru Visited Abohar Before Independence, On The back Side Of ‘State Bank Of India’ Abohar. Late Sh. Chandi Ram Verma Freedom Fighter from Abohar Sitting On The Stage.
with Thx- https://www.facebook.com/AboharCity/
Advertisements
Share:

0 comments:

Post a Comment

Definition List

blogger/disqus/facebook

Unordered List

Support