खेल दिवस के सबंध में लगाया सैमीनार लगा युवाओं को बताए खेलों के फायदे-एथलैटिक्स कोच गुरमीत सिंह
फाजिल्का, 28 अगस्त: देश भर में आज 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाएगा। इस सबंध में फाजिल्का के खेल स्टेडियम में एक सैमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों व फाजिल्का शहर के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। मालवा स्पोर्टस एजूकेशन वैलफेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित इस सैमीनार में एथलैटिक्स कोच गुरमीत सिंह फाजिल्का ने बताया कि यह दिन हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।
Gurmeet Singh Fazilka
उन्होंने बताया कि इस दिन देश के राष्ट्रपति विभिन्न खेल खेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार जैसे अवार्ड से सम्मानित करते हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों को इस दिन की बधाई देते हुए कहा कि वह खेलों की तरफ ध्यान देते रहें। जो युवा खेलों की तरफ ध्यान देते हैं, वह शारीरिक रूप से तंदरूस्त रहते हैं और नशे से दूर रहते हैं। उन्होंने बताया कि एक तंदरूस्त व्यक्ति ही देश का भला कर सकता है। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों को जहां सरकार पुरस्कारों से सम्मानित करती हैं, वहीं वह भारतीय सैना, सीमा सुरक्षा बल, पंजाब पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस आदि में भर्ती होकर देश सेवा में अपना अहम योगदान देते हैं। (Click Link for more Stories)
Major Dhyan Chand
(29 August 1905 – 3 December 1979)
Major Dhyan Chand was an Indian field hockey player widely regarded as one of the greatest in the history of the sport.[4] He was known for his extraordinary goal-scoring feats, in addition to earning three Olympic gold medals, in 1928, 1932 and 1936, during an era where India dominated field hockey. His influence extended beyond these victories, as India won the field hockey event in seven out of eight Olympics from 1928 to 1964.
Known as The Wizard or The Magician of hockey for his superb ball control, Chand played internationally from 1926 to 1949; he scored 570 goals in 185 matches according to his autobiography, Goal. The Government of India awarded Chand India's third highest civilian honour of Padma Bhushan in 1956.His birthday, 29 August, is celebrated as National Sports Day in India every year. India's highest sporting honour Major Dhyan Chand Khel Ratna Award is named after him
0 comments:
Post a Comment