Dec 4, 2022

फाजिल्का के रक्तबांकुरों ने किया 110 यूनिट रक्तदान



--रक्तदान जागरूकता के तहत एचडीएफसी बैंक के उपहार वितरण की सराहनीय पहलकदमी: राजीव कुकरेजा
फाजिल्का: श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी व एचडीएफसी बैंक ब्रांच फाजिल्का के सामूहिक सहयोग से रक्तदान कैंप का आयोजन पुराने सरकारी अस्पताल में बने ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें फाजिल्का के रक्तबांकुरों ने 110 यूनिट रक्तदान किया। इस कैंप में विशेष तौर पर सेवानिवृत्त सेहत अधिकारी डा. चंद्र मोहन कटारिया पहुंचे। उनके साथ ब्लड बैंक की बीटीओ डा. सोनिमा भी मौजूद रहे।
इस मौके डा. चंद्र मोहन कटारिया ने सोसायटी द्वारा रक्तदान के लिए चलाए जा रहे अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि फाजिल्का में वैसे तो समाजसेवा के लिए विभिन्न सोसायटियां हैं, लेकिन श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी पिछले लंबे समय से केवल रक्तदान के क्षेत्र में ही कार्य कर रही है, जिससे कई अहम जिंदगियों को बचाने में मदद मिल रही है। उन्होंने सोसायटी के सदस्यों को इसी तरह से अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखने का आह्वान किया। इस मौके एचडीएफसी बैंक के गौरव छाबड़ा व उनकी टीम द्वारा कैंप में रक्तदान करने वालों को उपहार भेंट करके सम्मानित किया गया। सोसायटी के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व नीरज खोसला ने कहा कि एचडीएफसी बैंक द्वारा समय समय पर उनको सहयोग करते हुए रक्तदानियों को उपहार भेंट किए जा रहे हैं, जोकि एक सराहनीय पहलकदमी है। इससे युवाओं का उत्साह भी बढ़ता है और उन्हें प्रोत्साहन भी मिलता है। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक की तरफ से एक दिन पहले ही संस्था को कुछ ब्लड ग्रुप के खत्म होने की जानकारी दी गई थी, जिस पर तुरंत कैंप का आयोजन करने का फैसला लिया गया। इतना कम समय मिलने के बावजूद युवाओं ने कैंप की जानकारी हासिल करते हुए 110 यूनियन रक्तदान किया। इस मौके संस्था के सदस्य नीलम सचदेवा, लैक्चरार पवन, गिरधारी सिलग, अंकुश ग्रोवार, अशीष काठपाल, मानिक डोडा, जसवंत प्रजापति, राघव नागपाल ,अनुराग बाघला,वीरेंद्र शर्मा,द्वारा सभी रक्तदानियों का आभार प्रगट करते हुए उन्हें इसी तरह रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी नहीं होती, बल्कि एक स्वस्थ व्यक्ति तीन में बाद फिर से रक्तदान कर सकता है। शिव सेना फ़ाज़िलका प्रमुख उमेश और उनकी टीम ने भी रक्तदान किया  मौके ब्लड बैंक से रंजू गिरधर, रजनीश चलाना, स्नेह, राज सिंह, रंजीत सिंह, आरजू, गुरबिंद्र सिंह के सहयोग से रक्त संग्रहित किया गया। संस्था का आगामी कैंप 18 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ फ़ाज़िलका के सहयोग से श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की याद को समर्पित लगाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment