फाजिल्का, 24 जनवरी: ब्लड डोनेशन वैलफेयर सोसायटी फाजिल्का की तरफ से रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। सिविल अस्पताल की पुरानी इमारत में चल रहे ब्लड बैंक में स्व. श्री चानन लाल तनेजा की 12वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस कैंप में 50 युवाओं ने खूनदान किया। कैंप की शुरूआत स्व. चानन लाल तनेजा की धर्मपत्नी लाजवंती देवी व कैंप के मुख्यातिथि डा. विजय सचदेवा व विशिष्ट अतिथि नगर कौंसिल की उपाध्यक्ष डा. निशू डोगरा ने स्व. श्री चानन लाल तनेजा को श्रद्धाजंलि अर्पित कर के की गई। कैंप में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सोसायटी की तरफ से खूनदानियों को यादगार चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथियों डा. विजय सचदेवा व डा. निशू डोगरा ने कहा कि सोसायटी करीब 20 वर्षों से समाजसेवा के कार्यों में जुटी हुई है। जिस तहत खूनदान कैंप, निशुल्क शूगर जांच कैंपए पौधारोपण भी शामिल हंै। सोसायटी सरंक्षक डा. अजय धवन व अध्यक्ष कृष्ण तनेजा ने बताया कि स्व. चानन लाल तनेजा की पुण्यातिथि पर यह 12वां खूनदान कैंप है। इस मौके ब्लड डोनेशन बैंक की टीम के ब्लड बैंक इंचार्ज डा. गुरमीत सिंह, ब्रॉड्रिक, रंजू गिरधर, रजनीश चलाना, राज सिंह, रंजीत कुमार व अन्यों ने पूरा सहयोग दिया। कैंप को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष गुरचरन तनेजा, दर्शन सिंह तनेजा लैक्चरार, स्वर्ण तनेजा, संजय अनेजा, अजय सारवान, सुधीर मिश्रा, अरूण वर्मा, विपन शर्मा, मिंटू मिड्ढा, बब्बलू सभ्रवाल, सचिन दामड़ी, आयुष तनेजा, सिमरजीत कौर, सृष्टी तनेजा व अन्य का योगदान रहा। इस कैंप में दिव्यांग युवा खंडन सिंह और कुलवंत सिंह लमोचड़ खुर्द ने भी खूनदान करके युवाओं को खूनदान करने के लिए प्रेरित किया।
Jan 24, 2023
स्व. चानन लाल तनेजा की पुण्यतिथि पर
फाजिल्का, 24 जनवरी: ब्लड डोनेशन वैलफेयर सोसायटी फाजिल्का की तरफ से रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। सिविल अस्पताल की पुरानी इमारत में चल रहे ब्लड बैंक में स्व. श्री चानन लाल तनेजा की 12वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस कैंप में 50 युवाओं ने खूनदान किया। कैंप की शुरूआत स्व. चानन लाल तनेजा की धर्मपत्नी लाजवंती देवी व कैंप के मुख्यातिथि डा. विजय सचदेवा व विशिष्ट अतिथि नगर कौंसिल की उपाध्यक्ष डा. निशू डोगरा ने स्व. श्री चानन लाल तनेजा को श्रद्धाजंलि अर्पित कर के की गई। कैंप में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सोसायटी की तरफ से खूनदानियों को यादगार चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथियों डा. विजय सचदेवा व डा. निशू डोगरा ने कहा कि सोसायटी करीब 20 वर्षों से समाजसेवा के कार्यों में जुटी हुई है। जिस तहत खूनदान कैंप, निशुल्क शूगर जांच कैंपए पौधारोपण भी शामिल हंै। सोसायटी सरंक्षक डा. अजय धवन व अध्यक्ष कृष्ण तनेजा ने बताया कि स्व. चानन लाल तनेजा की पुण्यातिथि पर यह 12वां खूनदान कैंप है। इस मौके ब्लड डोनेशन बैंक की टीम के ब्लड बैंक इंचार्ज डा. गुरमीत सिंह, ब्रॉड्रिक, रंजू गिरधर, रजनीश चलाना, राज सिंह, रंजीत कुमार व अन्यों ने पूरा सहयोग दिया। कैंप को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष गुरचरन तनेजा, दर्शन सिंह तनेजा लैक्चरार, स्वर्ण तनेजा, संजय अनेजा, अजय सारवान, सुधीर मिश्रा, अरूण वर्मा, विपन शर्मा, मिंटू मिड्ढा, बब्बलू सभ्रवाल, सचिन दामड़ी, आयुष तनेजा, सिमरजीत कौर, सृष्टी तनेजा व अन्य का योगदान रहा। इस कैंप में दिव्यांग युवा खंडन सिंह और कुलवंत सिंह लमोचड़ खुर्द ने भी खूनदान करके युवाओं को खूनदान करने के लिए प्रेरित किया।
0 comments:
Post a Comment