punjabfly

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Dec 28, 2019

सियासत के महारथियों की एक कहानी … तस्वीरों की जुबानी

फाजिल्का सरहदी क्षेत्र जरूर है, लेकिन सियासत में पीछे नहीं है…इस क्षेत्र की मिट्टी ने देश को कई सियासतदान दिए हैं…उनमें ch.Wadhawa Ram का रिकॉर्ड है कि वह देश के विभाजन के बाद प्रथम विधायक तो बने ही, साथ में उन्होंने जेल में ही विधानसभा चुनाव जीतकर रिकॉर्ड भी बनाया…इसके अलावा फाजिल्का विधानसभा हलके ने पंजाब सरकार को कई मंत्री भी दिए…इनके बारे में ब्लाग में लिखा जाएगा…फाजिल्का की धरती पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, श्रीमति इन्दिरा गांधी ने भी कदम रखा…मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब आर.एस.एस. के प्रचारक थे तो वह कई बार इस इलाके में आए…प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू अबोहर आए… सियासत के इन महारथियों की एक कहानी…तस्वीरों की जुबानी।
देश की प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी जब फाजिल्का (1972) में आईउनकी यह तस्वीर
Ex PM Smt Indra Gandhi in Fazilka
देश के प्रधानमंत्री रहे श्री अटल बिहारी वाजपेयी की (1977) फाजिल्का में यह यादगार तस्वीरें।
Ex PM Sh. Atal Bihari Vajpai in Fazilka 1977
फाजिल्का में टी.वी. टावर लगाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी से मिले पत्रकार लीलाधर शर्मा, धर्म लूना व अन्य।
Mr. Leela Dhar Sharma and Mr Dharm Loona with Ex PM Mr Rajiv Gandhi
लोकसभा स्पीकर चौधरी बलराम जाखड़ फाजिल्का में एक यादगार तस्वीर
A memorable photo- Lok Sabha Speaker Chaudhary Balram Jakhar in Fazilka
Congress Leader जगमीत सिंह बराड़ के पिता स. गुरमीत सिंह बराड़ फाजिल्का में, शर्मा व अन्य। Ms. Uma Sharma (RETIRED AS DEPUTY DIRECTOR PUBLIC RELATIONS PUNJAB) साथ हैं के पिता व स्वतंत्रता सैनानी डा. गोबिन्द राम
This Historical Photo Is Of Abohar. (Distt FAZILKA)
Pandit Jawahar Lal Nehru Visited Abohar Before Independence, On The back Side Of ‘State Bank Of India’ Abohar. Late Sh. Chandi Ram Verma Freedom Fighter from Abohar Sitting On The Stage.
with Thx- https://www.facebook.com/AboharCity/
Advertisements
Share:

Dec 27, 2019

SIRSA OR MULTAN के बीच खड़ा एक बुलंद इमारत वाला शहर BANGLA


       झील का मनमोहक नजारा…कोयल की मीठी आवाज…झूमते मोर…फलों व फूलों की खुश्बू…मदमस्त हवा…यह सब बंगले के आसपास हो तो हर कोई चाहेगा कि इस बंगले में ही रहा जाए…ब्रिटिश कलाकृति से सजा-संवरा बंगला खुद ही इंसान को आकषित कर रहा था…उस बंगले का निर्माणकर्ता भी युवा था…पैट्रिक एलैगजैंडर वन्स एगन्यू…सिर्फ 22 साल का था…ब्रिटिश सरकार ने उसे बंगले (फाजिल्का) का चार्ज दिया हुआ था।

उसकी सोच ही ऐसी थी…कहां बसना है…किन लोगों से मिलना है…सियासी अफसर भी था वो…पंजाबी भी जानता था…भटियाना (अब सिरसा) में बतौर सहायक सुपरीटेडैंट था…डयूटी बंगले में थी…शहर बसाना…शहरों को आबाद करना उनका मनपसंद काम था…उसने बहावलपुर के नवाब मुहम्मद बहावल खान तृतीय से जगह ली और बाधा झील किनारे बंगले का निर्माण करवाया…न्याय पसंद अधिकारी था…बंगले में ही न्याय करता…बिलकुल सही न्याय…आजकल क तरह देर से नही…तुरंत फैसला…दूर दराज तक का क्षेत्र था…इसलिए दूर दूर तक बंगले की धूम थी…बंगला नाम प्रसिद्ध हो गया…कस्बा बन गया…हरेक व्यक्ति की जुबान पर बंगला…तकरीबन एक साल में ही युवा वंस एगन्यू का बंगला हरेक का प्यारा बन गया।

        सिरसा से लेकर मुलतान के बीच बंगला सैंटर प्लेस था…जो भी ब्रिटिश अधिकारी इस रास्ते से गुजरता…वो इस बंगले में जरूर पहुंचता… सिरसा के अलावा मालवा, सतलुज राज्य की बैठकें यहां होने लगी…इस बंगले में तैनात वंस एगन्यू को 13 दिसम्बर 1845 को फिरोजपुर का चार्ज भी दे दिया गया…इसके बाद 23 फरवरी 1846 को उनका तबादला लाहौर कर दिया गया…उनके स्थान पर बंगले में J.H.Oliver की तैनाती की गई…उन्होंने बंगले को और निखारा…बंगले के साथ गार्डन बनाया…जिसका नाम ओलिवर गार्डन रखा गया।
Mehndi Hassan
      यह वही बंगला है…जहां पाकिस्तान में सुप्रसिद्ध रहे गजल गायक मेहंदी हसन जब सिर्फ आठ साल के थे…उस समय वह अपने परिवार के साथ राजस्थान में रहते थे…वह यहां अपने पिता अजीम खान के साथ आए थे…बात 1935 की है…उसके पंजाब के राज गायक के लिए मुकाबला था…उस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए अजीम खान भी आए थे…मेहंदी हसन साथा थे…ध्रुप्द एवं ख्याल ताल में जब मेहंदी हसन ने पहली प्रोफार्मेंस दी तो तालियों की गंूज ने बता दिया था कि मेहंदी हसन किसी समय में दुनिया का प्रसिद्ध गजल गायक बनेगा…वही हुआ। Lachhman Dost (Whatsup no) 99140-63937 
Share:

Dec 26, 2019

इब्बन बत्तूता ने कहा था, यहां जो शहर बसेगा, रमणीक होगा…इमारत के नाम पर बसा दिया शहर-BANGLA

किसी ने देवी देवताओं के नाम पर अपने शहर का नाम रखा तो किसी ने पीर पैगंबर के नाम परकिसी ने राजा के नाम पर तो किसी ने खुद अपने नाम परमगर यहां एक ऐसा शहर भी है जो इमारत के नाम पर बसाया गया हैवह भी दरिया के निकटएक सुंदर शहर, प्यारा और रमणीक शहरबंगलाजिस का नाम आज भी बुजुर्ग बंगला ही पुकारते हैंहैरानी इस बात की भी है कि यह शहर पहले कोई गांव नहीं था ही किसी राजा महाराजा और देवी देवता या पीर फकीर के नाम पर बसा हैसीधे ही शहर आस्तित्व में आया है।
      आज से करीब 645 साल पहले इब्बन बत्तूता यह बात बता चुके हैं कि अगर सतलुज दरिया के किनारे कोई शहर बसाया जाता है तो वह शहर बड़ा रमणीक होगाआज यह शहर रमणीक हैजिसकी महिमा दूर दराज तक हैसमय की सरकारें सियासत अगर इस शहर पर कुल्हाड़ी चलाती तो आज इस शहर को देखने के लिए दूरदराज से लोग आते
Bangla

यह एक ऐसा शहर है, जहां से भारत शुरू होता हैएक समय था, जब यह मौजूदा राज्य हरियाणा के जिला सिरसा की तसहील थी और इसकी एक सीमा राजस्थान के शहर बीकानेर एक सीमा पाकिस्तान के शहर हवेली तक लगती थी, फिर यह जिला फिरोजपुर की तहसील बनीअब यह खुद जिला है।
        इमारत के नाम पर बसा यह शहर बंगला (फाजिल्का)ब्रिटिश अधिकारियों ने बड़ी सूझबूझ से बनाया था। पहली बात, यह बंगला सुंदर और मनमोहक बाधा झील के किनारे बनाया गया, ब्रिटिश अधिकारी जानते थे कि बंगला शहर के बीचोबीच नहीं है और शहर बंगले के दूसरी तरफ नहीं बढ़ेगाइसलिए यहां शहर के बीचोबीच क्लॉक टावर बनवाया गयाजिस तरफ भी जाना होजिस शहर में भी जाना हो तो वहां से हर तरफ सडक़ निकलती हैं…(शेष अगले ब्लॉग में)
Bangla - (Fazilka )
Share:

Dec 25, 2019

1977 में जब श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी फाजिल्का आये थे, तब उन्होंने कहा था !

Atal Bihari Vajpayee in Fazilka

एक दिन ऐसा आएगा- जब भाजपा का प्रधान मंत्री होगा - विपक्षी और पड़ोसी देश उसके नाम से कांपेंगे - अटल बिहारी वाजपेयी ----
---क्या आज सत्य है उनकी बात ? --
Atal Bihari Vajpayee in Fazilka
                    भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री श्रध्देय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर सादर नमन

Share:

आज बरसी पर विशेष -- आई.सी.एस. की नौकरी नहीं चाहिए, देश भक्त हूं और देश के लिए ही काम करूंगा: लाला सुनाम राए


बापू गांधी जी केसादा जीवन, उच्च विचारके सिद्धांत को अपनाए खादी को धारण करने वाले लाला सुनाम राए की बरसी है। ब्रिटिश साम्राज्य में आई.सी.एस. की नौकरी ठुकरा कर स्वतंत्रता संग्राम में कूदने वाले स्वतंत्रता सेनानी लाला सुनाम राय एम.. का जन्म 23 नवंबर 1896 को फाजिल्का में हुआ था। 1918 में मिशन कालेज लाहौर से अंग्रेजी में एम..पास करने वाले लाला जी जिला फिरोजपुर के प्रथम एम.. थे। लाला जी ने अपने जीवन काल में स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के एवज में कभी किसी प्रकार का लाभ लेने का कोई प्रयास अपने जीवन पर्यन्त नहीं किया। लाला जी इस नशवर संसार को छोड़ कर 25 दिसंबर 1959 को ब्रह्मïलीन हो गए।

फाजिल्का में पहली बार जलाई विदेशी वस्त्रों की होली

उन्होंने 1919 के असहयोग आंदोलन में सक्रियता से भाग लिया तथा प्रथम बार जेल यात्रा की। उसके पश्चात उन्होंने कांग्रेस द्वारा चलाए गए सभी आंदोलनों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेेने के कारण उन्हें निरंतर अढ़ाई वर्ष तक सेंट्रल जेल मुलतान (पाकिस्तान) में बंदी बन कर रहना पड़ा। जहां कठिन यातनाओं निम्न स्तर के भोजन के कारण उन्हें दमे का रोग लग गया। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ही लाला जी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय, जलियावाला बाग कांडके नायक डॉ. सतपाल के निकट सहयोगी रहे। स्वतंत्रता संग्राम में लाला जी के नेतृत्व में फाजिल्का में प्रथम बार विदेशी वस्त्रों की एक बड़ी होली जलाई गई। इसके अलावा उन्होंने पत्रकारिता शिक्षक के तौर पर काफी नाम कमाया।याद में स्थापितउनकी स्मृति में वर्ष 1960 में एक परिवार नियोजन केंद्र सिविल अस्पताल के सामने खोला गया था। कालांतर में इस केंद्र को लाला सुनाम राय एम.. मैमोरियल वैल्फेयर सेंटर के रूप में बदल कर सोशल वैल्फेयर सोसायटी फाजिल्का द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र में जरूरतमंदों के कल्याण हेतु अन्य अनेकों गतिविधियां चलाई जा रही है। इसी के प्रांगण में इस वर्ष 14 अक्तूबर को लाला जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। (Lachhman Dost 99140-63937)
Lala Sunam Rai M.A.


Share:

Definition List

blogger/disqus/facebook

Unordered List

Support