This is default featured slide 1 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Jul 31, 2018
जब भी भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान जाने वाले चर्चित रास्ते खोले जाने की कवायद शुरू हुई है तो फाजिल्का के लोगों ने गोल्डन टै्रक खोलने की मांग दोहराई है। हालांकि फाजिल्का के दौरे के दौरान 1977 में भारत के तत्कालीन विदेश मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अंतर्राष्टï्रीय सीमा व्यापार के लिये खोलने का वादा किया था। बुद्धिजीवियों ने पत्रों के जरिये उन्हें वादा भी याद करवाया था।
सिर्फ यह ही नहीं फाजिल्का के डबवाली गांव के निवासी और पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. चरणजीत सिंह अटवाल के समक्ष लोगों ने गोल्डन टै्रक खोलने के लिये आवाज उठाई।
Jul 30, 2018
उनमें गुलाम रसूल, झंगड़ भैणी में विधायक स. घुबाया ने वर्करों से बैठक की। जिनमें विधायक ने वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव निकट हैं और इन चुनावों की तैयारी में अभी से जुट जाएं। उन्होंने वर्करों से कहा कि वह कैप्टन सरकार की नीतियों को घर घर तक पहुंचाएं और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं। उन्होंंने कहा कि इन चुनावों में भी कांग्रेस उम्मीदवार ही विजयी होंगे। क्योंकि पूर्व सरकार ने गांवों में विकास कार्य को तजरीह नहीं दी।
जिस कारण गांव विकास की राह देख रहे हैं। मगर कैप्टन सरकार ने गांवों में विकास कार्य शुरू करवा दिए हैं और कैप्टन सरकार की ओर सेे शुरू यह विकास का पहिया अब रूकने वाला नहीं है।
Jul 29, 2018
Jul 28, 2018
जूती पंजाब के लोगों की शान है। आजादी से पहले जूतीयों के कारीगरों का केन्द्र बिन्दु रहे फाजिल्का की पंजाबी जूतीयां किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। देंश विदेश में इनकी धूम है। तिल्लेदार, मोतीयों, कढ़ाई वाली जूतीयां, लक्कमारवी, बेलबूटे वाली, जालबूटा, प्लेन, घोड़ी, खोसा, पुठ्ठी घोड़ी वाली, साठ बूटा, स्पॉट, स्पेशल स्पाट, दिल्ली फैशन, मैटरो जूती, लक्की जूती, कन्ने वाली जूती, फैंसी, तिल्लेदार, सिप्पीमोती, दबका वर्क, फुलकारी वर्क, धागा वर्क और जरी वाली कढ़ाई आदि जूती काफी मशहूर हैं। जूती कई कारीगरों के हाथों से निकलकर तैयार होती है। जालंधर व अन्य महानगरों से चमड़ा मगवाया जाता है। मदन शू सेंटर के संचालक जकसा राम ने बताया कि चमड़ा की धूलाई के बाद उसे जूती का माप दिया जाता है। उसके बाद जूती पर कढ़ाई के लिए भेजा जाता है।
कढ़ाई करने वाली युवती सोनिया, रजनी व पुष्पा रानी और राधे श्याम ने बताया कि फाजिल्का ऐसा क्षेत्र है जहां हाथ से बारीक कढ़ाई की जाती है। कढ़ाई करते समय उन्हें काफी परिश्रम करना पड़ता है, ध्यान से कढ़ाई करनी पड़ती है। जिस पर काफी समय व्यय होता है। इसके बावजूद उन्हें पूरी मेहनत नहीं मिलती, लेकिन परिवार का पेट भरने के लिए कड़ा परिश्रम करना पड़ता है। इसके बाद जूती अन्य हाथों में जाती है, जहां तली तैयार की जाती है। तली के बाद पन्ना और फिर सिलाई करने के बाद जूती तैयार हो जाती है। इसके बाद जूती शोरूम में पहँुचती है। फाजिल्का की जूती पंजाब में प्रसिद्ध है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, प्रताप सिंह कैरो, सरदार दरबारा सिंह, सरदार बेअंत सिह, मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जब भी फाजिल्का आये हैं, वे जूती खरीदना नहीं भूले। बादल परिवार तो खासकर फाजिल्का की जूतियों पर नाज करता है।
फाजिल्का के करीब 2000 लोग इस काम से अपना पेट पाल रहे हैं। होटल बाजार मेंं जूतीयों की कई दुकानें हैं। दीपालपुरिया की हट्टी के संचालक रोशन लाल खत्री ने बताया कि जूती बनाने के साथ-साथ वह जूतीयां बनाने के लिए फे्रम भी खुद ही तैयार करते थे। नईं दिल्ली, पटियाला, अमृतसर, जालंधर, चण्डीगढ़, सिरसा और बठिंडा जैसे बड़े शहरों के व्यापारी यहां से जूतीयां बनवा कर ले जाते हैं और अमेरिका, कनाडा, जापान जैसे देशों में सप्लाई करते हैं।
Jul 27, 2018
फाजिल्का-
ब्लड डोनेशन सोसायटी के सदस्य लवली परनामी ने अपने बेटे मधुर परनामी के जन्मदिन पर रक्तदान किया गया। इस बारे में जानकारी देेते हुए सोसायटी के वक्ता कृष्ण तनेजा ने बताया कि लवली परनाम की अेार से सिविल अस्पताल में रक्तदान किया गया है। रक्तदान के बाद लवली परनामी को कृष्ण तनेजा, सोनू वर्मा और मुकेश कुमार ने सम्मानित किया।
-बी.एस.एफ. के कमांडैंट नरेश कुमार होंगे मुख्यातिथि, कार्ड किया रिलीज
-29 जुलाई को होगी एक शाम रफी के नाम
फाजिल्का, 27 जुलाई- सवेरा फाऊंडेशन फाजिल्का और सुर संगम फाजिल्का की ओर से सिटी ब्वाय म्यूजिकल ग्रुप जलालाबाद के सहयोग से फाजिल्का में 29 जुलाई को सुरों के सरताल मोहम्मद रफी को श्रद्धांजति अर्पित करने के लिए एक शाम रफी के नाम का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए सवेरा फाऊंउेशन के सदस्य श्री अजय नागपाल ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज 29 जुलाई रविवार को शाम 6 बजे आनंद पैलेस फाजिल्का में होगा। जिसमें मिसेज इंडिया श्रीमती महक महाजन नंदा बतौर स्पैशल गैस्ट ऑफ ऑनर शिरकत करेंगे।
जबकि कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल की 96वीं बटालियन फाजिल्का के कमांडैंट श्री नरेश कुमार बतौर मुख्यातिथि पधारेंगे। इसके अलावा श्री केवल कृष्ण कामरा, श्री संजीव नागपाल, श्री अतुल नागपाल, स. परमजीत सिंह वैरड़, श्री नवदीप असीजा, श्री नरेश मित्तल, श्री राकेश नागपाल, डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. कविता सिंह एवं डॉ. एम.एम. सिंह, श्री मनीष शर्मा, श्री गुरचरन सिंह बाजेके, श्री मुकेश अंगी, श्री मनीष कटारिया, श्री बबलू आहूजा, श्री फतेह चंद बाघला, श्री अनिल झींझा, श्री अश्वनी बब्बर, श्री पवन भठेजा गैस्ट ऑफ ऑनर होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदूमण शर्मा, रोशन लाल वर्मा, श्याम सुंदर सोलंकी, अशीश जुनेजा, एडवोकेट राजेश कालड़ा, अशीश शर्मा, संदीप कुक्कड़, अनिल शर्मा, दीपिका नारंग, ऊर्वी सोलंकी, विपन जगा, संदीप कटारिया, दर्शन वर्मा, नील अरोड़ा, अनीरूध शर्मा, मन्नत ठकराल और कृषिव अपनी गले की आवाज का जादू बिखेरेंगे। वहीं बी.एस.एफ. के कमांडैंट श्री नरेश कुमार ने कार्यक्रम का कार्ड रिलीज किया।
Jul 25, 2018
Jul 24, 2018
पीपल या बोहड़ के नीचे गाती थी दुक्की
photo Rajdeep |
Jul 22, 2018
Jul 20, 2018
Atul Nagpal |